फिरोजाबाद से अब चाचा शिवपाल और उनका भतीजा अक्षय आमने सामने चुनाव में नजर आ रहे हैं। अक्षय ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है और शिवपाल भरने वाले हैं। लगता है मुलयम सिंह की बात किसी ने नहीं सुनी। नामांकन भरने के बाद अक्षय यादव ने दावा किया कि फिरोजाबाद समाजवादी पार्टी का गढ़ है और भगवा पार्टी को यहाँ से कोई मौका नहीं है । चाचा भतीजे के लड़ाई के सम्बन्ध में पूछने पर अक्षय ने कहा कि एक परिवार में एक बुजुर्ग का कर्तव्य होता है कि वह हमेशा अपने से छोटे उम्र वाले को आशीर्वाद दे । मैं चाचा से अपने भतीजे को आशीर्वाद देने तथा राजनीति के नए युग में एक नौजवान को बढ़ावा देने का आग्रह करता हूं। अक्षय की उम्र 32 वर्ष है। उन्होंने कहा फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, बदायूं और आजमगढ़ सपा के गढ़ हैं। यहाँ हम अवश्य जीत हांसिल करेंगे।