तेज प्रताप सिंह |
सपा द्वारा मैनपुरी से तेज प्रताप सिंह यादव की टिकट काटकर मुलायम सिंह को देने पर उन्होंने विद्रोह खड़ा कर दिया है। तेज प्रताप के समर्थकों ने उन्हें टिकट न मिलने पर पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव को जिम्मेदार ठहराया है । नाराज़ सपा कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी में राम गोपाल यादव का पुतला जलाया और नारेबाजी भी की। बताया जाता है कि तेजप्रताप को मैनपुरी से टिकट न मिलने पर उन्होंने चार सीटों- आजमगढ़, गाजीपुर, संभल और जौनपुर में से किसी एक पर टिकट की मांग की थी। लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया था। वह मुलायम सिंह यादव के पोते भी हैं।