( सपना चौधरी ) |
हरियाणवी गायिका और नृत्यांगना सपना चौधरी के कांग्रेस की ओर से मथुरा में हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव मैदान में कूद सकती हैं। उन्होंने शनिवार को ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। बताया जाता है कि वह मथुरा से टिकट के आश्वासन पर कांग्रेस में शामिल हुई हैं। उनकी उम्मीदवारी की पुष्टि पार्टी अध्यक्ष द्वारा की जाएगी।सपना ने अपने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारो के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थी। प्रसिद्ध हरियाणवी गायिका का जन्म 1990 में हरियाणा के रोहतक जिले में एक मध्यम वर्ग के परिवार में हुआ था। उनके पिता एक निजी कंपनी कर्मचारी थे। साल 2008 में ही सपना के पिता का देहांत हो गया था, तब वह महज 18 साल की थी।पिता की मृत्यु के बाद अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभाले लिए उन्होंने अपने शौक नृत्य और गायन को अपना व्यवसाय बना लिया और इस कला के माध्यम से ही वो पूंजी और शोहरत कमा रही है। इसके साथ ही फिल्मों में भी वह काम कर रही है।