( स्वच्छता से लड़ती आगरा की नारी शक्ति ) |
आगरा स्वच्छता सर्वेक्षण में 85 वे नंबर पर आया है हालांकि पिछली रेटिंग से थोड़ा उपर उठा है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है यह कहना था इंडिया राइजिंग के अध्य्क्ष संदीप अग्रवाल का। आगरा को स्वच्छ सुंदर बनाने में इंडिया राइजिंग का भी महतत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विडंबना ये है कि प्रशासन,मीडिया,जनप्रतिनिधि, किसी ने भी इंडिया राइजिंग के सहयोग का उल्लेख तक नहीं किया है। इंडिया राइजिंग से जुड़ी महिलाएं भी चाहे कैसा भी मौसम हो ताज सिटी की स्वच्छता एवम् सुंदरता के
लिए हर रविवार को आपका योगदान करने में कभी पीछे हटती हैं। विश्व महिला दिवस पर नारी शक्ति को शहर के लोगों ने शुभकामनायें प्रदान कीं ।
लिए हर रविवार को आपका योगदान करने में कभी पीछे हटती हैं। विश्व महिला दिवस पर नारी शक्ति को शहर के लोगों ने शुभकामनायें प्रदान कीं ।