( डिंपल तथा मुलायम सिंह ) |
लखनऊ - समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश के अपने पहले नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है । अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगी, जहां से वह वर्तमान में सांसद हैं। नेताजी मुलायम सिंह जो वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद हैं,वह मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। उधर शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने भी मुलायम सिंह को अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है।धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव को बदायूं और फिरोजाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। सपा सूची में इटावा (एससी) से कमलेश कठेरिया, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और बहराइच (एससी) से शब्बीर बाल्मीकि तथा हरदोई (एससी) से उषा वर्मा और लखीमपुर से पुर्वी वर्मा के नाम शामिल हैं ।