9 मार्च 2019

लालू बाँटेंगे जेल से चुनाव के टिकट

पटना में राबड़ी देवी के आवास पर हुई राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बैठक में यह निर्णय लिया कि लोकसभा चुनावों के लिए लालू प्रसाद  जेल से टिकट वितरित  कर सकेंगे ।(RJD) प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने बताया कि  पार्टी अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के संबंध में सभी निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा महागठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे का फार्मूला भी लालूजी  तय करेंगे। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन के विभिन्न दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है।