संदीप राय जौहरी |
पांच वर्ष का लम्बा और कठिन सफर हुआ पूरा
आगरा। 'इंडिया राइजिंग' आगरा में पिछले पांच वर्षों से ताज सिटी को सुन्दर रूप देने में सहरानीय कार्य कर रही है । खास तोर से आगरा की की युवा पीढ़ी को एक अच्छा मार्गदर्शन व नयी दिशा और अच्छी सोच प्रदान करने टीम भारी काम कर रही है। टीम के संस्थापक डॉ आनंद राय का मानना है की यदि हम सब में दृढ़ संकल्प हो तो बिना मदद के भी सब कुछ संभव है। बस मिलनी चाहिए शहर के लोगों की प्रेरणा और प्रसंशा।पिछले पांच वर्षों में इस टीम ने समाज के समक्ष जमीनी समाज सेवा का जीवंत स्वरुप प्रस्तुत किया। यह नागरिकों का एक समूह है जो आगरा को बदलने के लिए स्वयं प्रेरित है। प्रशासन से किसी भी मदद की उम्मीद न करते हुए, हम केवल अपनी ताकत पर भरोसा करते हैं।इंडिया राइजिंग की शुरुआत आगरा में सुदर्शन दुआ, डॉआनंद राय, प्रमोद यादव, विकास सिंह, नरेंद्र वरुण, प्रदीप अग्रवाल आदि ने की थी । टीम के प्रयास से शहर का चेहरा व समाज की सोच काफी बदली।स्वच्छता और सफाई में ये सबसे आगे हैं। टीम में महिलाओं ने भागीदारी निभाते हुए ताज सिटी को सुन्दर बनाने में अपनी पूरी ताकत लगाई है।