फिरोजाबाद में आखिर शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अक्षय के सामने मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। शिवपाल ने सपा उम्मीदवार की चुनौती को खारिज कर दिया। प्रगतशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक शिवपाल ने कहा कि मेरी पार्टी पूरे राज्य में भाजपा के खिलाफ लड़ रही है और फिरोजाबाद में हम उन्हें हराएंगे। आगे उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा के साथ है । शिवपाल ने कहा कि मुझे नेताजी का आशीर्वाद प्राप्त है। नेताजी भी मैनपुरी सीट से भारी बहुमत से जीतेंगे। उधर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दलबदल विरोधी कानून के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।