पूरन डावर |
आगरा - हंगर फ्री इंडिया अभियान की दूसरी कड़ी में आगरा के समाज सेवी और उद्योग पति पूरन डावर ने अन्त्योदय अन्नपूर्णा योजना का द्वितीय अध्याय "Tea on Wheels" का शुभारंभ ताज सिटी में किया । आगरा के लोगों का कहना है कि ऐसा सोचना और फिर उसे जमीन पर उतारना बहुत कम लोग कर पाते है । इस सेवा कार्य का श्रीगणेश पूरन डावर ने सेवा भारती की टोली के साथ शुरू किया । अब लोग जरूरतमंद लोगों को पैसे नही भोजन की थाली का कूपन सकेंगे । सेवा भारती की टीम वीरेंद्र वार्ष्णेय जी के नेतृत्व में पिछले 6 महीने से इस दिशा में निरंतर सहयोग कर रही है ।