11 अप्रैल 2019

एएमयू में दलितों और मुसलमानों के लिए आरक्षण का वादा किया योगी ने

अलीगढ़ में चुनाव  रैलियों के सम्बोधन  के दौरान  मुख्यमंत्री योगी ने  एएमयू में दलितों और मुसलमानों के लिए आरक्षण का वादा करते हुए  कहा कि भाजपा  समाज के उस वर्ग को कोटा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो इसके हकदार थे। उन्होंने कहा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय था लेकिन इसे  अल्पसंख्यक संस्थान का स्टेटस देने  से इनकार किया गया था। इस कारण दलितों और मुसलमानों के लिए आरक्षण के लाभों को यहाँ नकार दिया गया है। हमारी सरकार इस लाभ को वंचित तबके तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। योगी ने यह भी कहा  राहुल के पास अमेठी के लिए कोई समय नहीं है। उन्होंने अमेठी के विकास के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। मुख्यमंत्री योगी ने अमेठी  में एक रोड शो में भी भाग लिया।