प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध वाराणसी में कैंडिडेट बनना अभी भी गरमाया हुआ है।कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इसके बारे में तय किये जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्हें नरेंद्र मोदी के खिलाफ सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। प्रियंका की वाराणसी से उम्मीदवारी पर कांग्रेस के कुछ नेताओं का मानना है कि यदि प्रियंका वाराणसी से हार सकती हैं जो उभरती हुई नेता के लिए अच्छा नहीं रहेगा। दूसरी ओर कुछ कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि प्रियंका की एंट्री से वाराणसी में पीएम मोदी के लिए परेशानी बढ़ेगी जिससे भाजपा के प्रचार पर बहुत असर पड़ेगा।