काफी समय से इंतज़ार करते करते आखिर में शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हुए।कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें बहुत अच्छा राजनीतिज्ञ जो पहले गलत पार्टी के साथ था बताया। अभिनेता-राजनेता लोकसभा में बिहार की पटना साहिब सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला तथा पार्टी की बिहार इकाई के प्रभारी एआईसीसी शक्तिसिंह गोहिल ने भी उनका स्वागत किया।