मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कौल ने कांग्रेस पार्टी के विज्ञापन 'चौकीदार चोर है' को अपमानजनक बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसके प्रसारण पर पाबन्दी का आदेश कर दिया है।संयुक्त मुख्य चुनाव ने प्रदेश के जिला अधिकारियों को एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि मीडिया प्रमाणन और निरीक्षण समिति ने इस के विज्ञापन प्रमाणन को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा इसे राज्य भर में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। बतादें भजपा ने मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत करते हुए कहा था कि विज्ञापन से अपमानजनक और लज्जाजनक था।