कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मोदी '' भारत के सबसे अहंकारी प्रधानमंत्री '' हैं। वह सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर और भदोही जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रही थीं । उन्होंने कहा कि मोदी दो करोड़ रोजगार और किसानों की दोगुनी आय पैदा करने के अपने "अधूरे" वादे पर लोगों के सवालों का जवाब देने में विफल रहे। इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी से ज्यादा कायर, कमजोर और अहंकारी प्रधानमंत्री नहीं देखा।