प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस से बात करते हुए चुनाव बाद बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया। वह चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के दौरान संवाददाताओं से बात चीत कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की जनता ने नयी सरकार बनाना तय कर लिया है। फिर से भाजपा सरकार बनने को लेकर आत्मविश्वास दर्शाते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने देशवासियों से कहा था, पांच साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कहा कि मोदी प्रयोग को जनता ने पूरी तरह स्वीकारा है और मैं विश्वास से फिर कह रहा हूं कि इस बार भी भी ज्यादा बहुमत से मोदी सरकार फिर से बनने जा रही है।