युवा और भाजपा विरोधी खुल कर कांग्रेस के साथ: रणवीर शर्मा
संकल्प मेरा, अपनी बेटीयों का हो भविष्य सुनहरा |
आगरा: जनपद की आगरा उत्तर विधान सभाई सीट के लिये हो रहे उपचुनाव मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम टंडन और अपने समय के तेज तर्रार छात्र नेता कुंवर सिह ने पार्टी प्रत्याशी राणवीर शर्मा के कामयाब होने का दावा किया है,उन्होंन कहा है कि श्री शर्मा आगरा के सार्वजनिक जीवन में अपने छात्रकाल से ही सक्रिय और लोकप्रिय रहे हैं। कांग्रेस ने अपना चुनाव अभियान युवा मतदाताओं पर अधिक केन्द्रित किये रखा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग सभी पार्टियों से बेहद खफा है,नौकरियां अब नहीं हैं ,आगरा के महाविद्यालयों में जो भी स्थानीय विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध हैं उनकी डिग्रियां प्रथम दष्टया स्वीकार्य नहीं हो पाती है और उनके सत्यापन की लम्बी प्रक्रिया है जिसका खामियाजा अक्सर छात्रों को ही भुगतना पडता है....
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के समय जो कार्य हुए थे उन्हें तक पूरा नहीं करवाा जा सका ,नये कार्य तो बाद की बात है। कांग्रेस प्रत्याशी श्री रणवीर शर्मा ने कहा है कि युवा और भाजपा विरोधी सोच के मतदाता उनके साथ हैं। अब आम धारणा बन चुकी है कि
अगर विकास और सामाजिक सदभावना का माहौल चाहिये तो कांग्रेस को ही केन्द्र और राज्य में मजबूत करना होगा। उन्होंने आगरा उत्तर के मतदाताओं से आग्रह किया है कि रविवार को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मतदान करें।