एग्जिट पोल के बारे में टेलीविज़न चैनलों के कई विश्लेषणों के बाद पीपुल्स यूनियन ऑफ़ सिविल लिबर्टीज (PUCL) के लखनऊ चैप्टर के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इसे प्रहसन बताते हुए कहा एग्जिट पोल के अनुमानों ने दर्शकों को चकरा दिया है । नौ टी वी चैनलों में से एग्जिट पोल अनुसार छह ने अनुमान लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 300 से 350 सीटें मिलेंगी, जबकि तीन चैनलों ने इसके लिए 287 से 242 सीटों की भविष्यवाणी की है ।एनडीटीवी के सर्वेक्षणों में बीजेपी द्वारा उत्तर प्रदेश में 46 सीटों पर जीत हासिल करने, गठबंधन को 31 और कांग्रेस को तीन सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है।