6 मई 2019

उ प्र में मजीठि‍या आयोग से सम्‍बन्‍धि‍त कार्यों का दायि‍त्‍व श्रम उपायुक्‍त कल्‍पना श्रीवास्‍तव को

--श्रमायुक्‍त संगठन में कार्यों का नये सि‍रे से वि‍भाजन 
यू पी में अब तक कि‍सी भी न्‍यूज पेपर प्रकाशक से नहीं लागू
नहीं करवाया जा सका मजीठि‍या बेज बोर्ड 

आगरा: प्रदेश के श्रमायुक्‍त श्री अनि‍ल कुमार ने श्रमायुक्‍त संगठन के तहत श्रमायुक्‍तों के स्‍तर पर दायि‍त्‍व नि‍वार्हन का नये सि‍रे से कार्य वि‍भाजन कि‍या है । कानपुर स्‍थि‍त श्रमायुक्‍त नि‍देशालय पर उपश्रमायुक्‍त श्री दि‍लीप कुमार सिंह की अपर श्रमायुक्‍त पद पर पदोन्‍नति‍ हो जाने यह नया कार्य वि‍भाजन कि‍या गया है। 
श्रमायुक्‍त श्री अनि‍ल कुमार के द्वारा यह नया कार्य वि‍भाजन 10 अप्रैल को जारी जारी आदेश के तहत कि‍या गया है। 
नये कार्य वि‍भाजन में उप श्रमायुक्‍त श्रीमती कल्‍पना श्रीवास्‍तव को मजीठि‍या आयोग से सम्‍बन्‍धि‍त
समस्‍त  कार्य सौपे गये हैं। उपश्रमायुक्‍त उनके लिंक अधि‍कारी जबकि‍ सहायक श्रमाआयुक्‍त श्री शेर सिह उनके सम्‍बद्ध  अधि‍कारी बनाये गये हैं। श्रीमती श्रीवास्‍तव मजीठि‍या आयोग से सम्‍बन्‍धि‍त कार्यों के अलावा शाखा सचि‍वालय से सम्‍बन्‍धि‍त समस्‍त कार्य देखेंगी। 
-- ट्रेड यूनि‍न प्रभार 
उप श्रमायुक्‍तों  के फेरबदल में श्री रवि‍ प्रकाश गुप्‍ता को ट्रेड यूनि‍यनों से सम्‍बन्‍धि‍त कार्य सौपा गया है।
प्रदेशभर मे श्रमि‍कों के संगठनों ने उम्‍मीद जतायी है कि‍ श्रम यूनि‍यनों का अब तक चल रहा उपेक्षा का दौर समाप्‍त होगा । सेवायोजकों के हि‍तो को प्राथमि‍क्‍ता देने वाले संगठनों के स्‍थान पर श्रमि‍क यूनि‍यनों को पर्याप्‍त महत्‍व मि‍लना शुरू हो जायेगा।