लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ का हाल पूछने उनके घर गए । उन्हें हाई ब्लड शुगर होने के कारण लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था और सोमवार तड़के छुट्टी दे दी गई।योगी आदित्यनाथ उनके साथ 30 मिनट तक रहे।मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान उन्हें कुंभ मेला -2019 की पुस्तक भी भेंट की। मुख्यमंत्री योगी के स्वागत के लिए वहाँ मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव तथा छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव, और बहू डिंपल यादव मौजूद थे। बताया जाता है कि मुलायम ने अखिलेश से परिवार में एकता लाने और शिवपाल को पार्टी में वापस लाने के लिए कहा है।