श्रद्धालुओं को पॉलिथीन एवं कूड़ा ना फेंकने की सलाह भी देंगे ये युवा
ताज सिटी के युवा यमुना नदी और घाटों की बुरी दुर्दशा देख अपने हाथ में झाड़ू और फांवड़े लेकर मोर्चे पर निकल पड़े हैं। शहर की स्वयंसेवा सामाजिक संस्था द बैकबोन आर्गेनाइजेशन जीन्स पहने इन होनहार युवा युवतियों ने कैलाश घाट को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान में भाग लिया।
यह अभियान कैलाश धाम पर शुरू हुआ कैलाश के ग्राम निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दी।बैकबोन ऑर्गेनाइजेशन ने नदी किनारे आते हुए श्रद्धालुओं को भी पॉलिथीन एवं कूड़ा ना फेंकने की सलाह दी ।
इस कैंपेन का नाम पवित्र यमुना आग्रह रखा गया जिससे तात्पर्य यह है कि अब हमारी यमुना हम से आग्रह कर
रही है। इस कैंपेन में इन युवा युवतियों का एकमात्र उद्देश्य है कि हमारी नदी जिसके किनारे आगरा बसा है उसे और कई वर्षों तक के लिए जीवित रखा जाए और स्वच्छ रखा जाए पर इस तरह हम आगरा के तटीय मंदिर की घाटों पर साफ सफाई का संदेश पहुंचाएंगे। इस कार्यक्रम में अगले रविवार भी फिर सफाई अभियान चलाया जाएगा और लोगों को यमुना में कूड़ा न फेंकने की हिदायत दी जाएगी।