अलीगढ़ और हमीरपुर की हाल ही की घटनाओं के बाद सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। साथ ही बढ़ते यौन अपराधों के खिलाफ देशव्यापी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नाराज़ मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों की तुरंत जाँच नहीं होने पर पुलिस अधिकारीयों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। उधर अलीगढ़ की टप्पल बस्ती में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही तथा इसको नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया । अफवाह रोकने के लिए अधिकारियों ने इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया है। उधर डीजीपी अलीगढ ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही अल्पसंख्यकों को भरोसा दिलाया कि वे राज्य में सुरक्षित हैं।