आजम खान |
लोकसभा चुनाव में सपा के असंतोषजनक प्रदर्शन से नाखुश रामपुर से नव-निर्वाचित पार्टी सांसद मोहम्मद आजम खान ने इस्तीफे की पेशकश की। उन्होंने कहा मैं लोकसभा से इस्तीफा देने और 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने की सोच रहा हूं। श्री खान ने कहा कि योगी सरकार द्वारा मौलाना जौहर विश्वविद्यालय को निशाना बनाने के मामले में पार्टी के उदासीन रवैये से वह नाराज हैं । उनका इशारा सीधा सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर जाता दिखाई देता है । अपने छेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी तथा बैराज के लंबित निर्माण आदि जैसी मुद्दों पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।