कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सोनभद्र नरसंहार के शोक संतप्त परिवारों से मिलने जाते समय हिरासत में लेने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि यह योगी सरकार की तानाशाही है। आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रियंका गांधी नरसंहार से पीड़ित परिवारों से मिलने वहां जा रहीं थीं, वह हिंसा भड़काने के लिए वहां नहीं जा रहीं थीं । फिर भी प्रियंका को वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई ।लखनऊ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े डाकघर के गोल चक्कर पर भारी विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, विधायक आराधना मिश्रा मोना और एमएलसी दीपक मिश्रा सहित वरिष्ठ नेता विनोद कुमार मिश्रा, वीरेंद्र मदान और अन्य नेता वहां धरने पर बैठे।