मथुरा शहर में सरकार 4.94 करोड़ रुपये की लागत से एक हेलिपोर्ट का निर्माण कर रही है। यह हेलिकॉप्टर सेवा पर्यटकों के लिए दिसंबर से शुरू हो जाएगी । यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रश्नकाल के दौरान दी। इसके अतरिक्त हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए चित्रकूट, झांसी, सोनभद्र, श्रावस्ती, मुरादाबाद और कई अन्य शहरों में हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है ।सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए भूमि के अधिग्रहण और कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की चारदीवारी के निर्माण का काम शुरू हो गया है । राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजी विमानों के लिए ईंधन सब्सिडी और मुफ्त जमीन और पार्किंग आदि जैसी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध हैं। ।