-- शहीदी दिवस के इस आयोजन का रवानगी से पूर्व शहरभर में होगा भव्य स्वागत
बाबा प्रीतम सिंह ने शहीदी दिवस यात्रा के पोस्टर का किया विमोचन। |
आगरा से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा चार दिनों में सरहिंद तक की दूरी तय करेगी। आपने आरंभ और गंतव्य तक पहंचने के दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब चार राज्यों के आगरा, फरह, मथुरा, कोसी, होडल, पलवल,बल्लभगढ़,फरीदाबाद, दिल्ली, सोनीपत,
पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, राजपुरा आदि 17 शहरों सहित सैकड़ों गावो से होकर गुजरेगी.। अभियान के अध्य्क्ष और यात्रा के संयोजक रवि दुबे के अनुसार यात्रा का मकसद गुरू गोविन्द सिंह जी और उनके परिवार के बलिदान की अमिट स्मृतियों से भावी पीढ़ियों को भी अवगत करवाते रहने को संबधित जानकारियां पाठ्यक्रम में शामिल करवाये जाने के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने सहित कई अन्य मुद्दे हैं। सह संयोजक भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि 25 दिसंबर को आगरा से रवाना होने से पूर्व बिजलीघर, श्यामजी मंदिर, जिला चिकित्सालय, स्टेट बैंक क्रांसिग, कलैक्ट्रेट , धाकरान , नालबंद , राजामंडी, सेंट जॉंस , हरीपर्वत, सूरसदन, दीवनी से भगवान टाकीज चैराहे से होकर गुजरेगी। गुरू का ताल गुरूद्वारा पर मत्था टेक अपने गंतव्य को रवाना होगी.।यात्रा प्रभारी शांतिदूत बंटी ग्रोवर ने बताया कि आगरा किले से गुरूद्वारा गुरू का ताल तक नगर भर में यात्रा का विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संस्थाओं सहित बाजार कमेटियों, व्यापारियों व सभी धर्म प्रेमीयों द्वारा स्वागत किया जायेगा ।
यात्रा के पूर्व उसके उद्धेश्यों के प्रचार को जारी किये गये पोस्टर पोस्टर का विमोचन बाबाजी प्रीतम सिंह के द्वारा किया गया। उद्योगपति पूरन डावर, रेल अधिकारी सुरेंद्र सिंह,श्री कृष्ण गौशाला के अध्य्क्ष गिरधारी लाल भगत्यानी, शांति सेना की अध्य्क्ष वत्सला प्रभाकर, गुरनाम सिंह,राइडर क्लब के सुमित सिंह, डॉ. डी. वी. शर्मा, महंत योगेश पुरि,चांदी व्यसायी धन कुमार जैन,उपाध्यक्ष छावनी परिषद डॉ. पंकज महेंद्रु, सुग्रीव सिंह, सिंधी सेंटरल पंचायत के जयराम दास, महेश मंघरानी, जे पी धर्माणी, जयराम दास होतचंदानी, मुरलीधर, मनीष हरजानी, हरीश होतचंदानी,केशव अग्रवाल, अमरजीतसिंह बालसंस मरजीत सिंह, ठाकुर राजवीर सिंह, जेपी धर्मानी, नितेश अग्रवाल ,नरेश पारस, रवि उपाध्याय,हेमंत सलूजा, राजीव चावला, केशव अग्रवाल, गोपाल शर्मा, अंकित बाथम, संजय दुबे, अवनीश सिंह, संदीप राजपूत, विवेक सिकरवार, भगवान आवतानी, दिनेश पचौरी आदि भी संजय प्लेस में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में मौजूद थे।