( सुनील जैन )आगरा में ऑक्सीजन,बेड, या अस्पताल न मिलने पर नॉन स्टॉप कोविड महामारी से नागरिकों की मौते हो रही थीं। यहाँ तक कि कमजोर दिल के लोगो ने फेसबुक और समाचार पत्र ही देखना बन्द कर दिया था। यहाँ तक कि सच्चे मायनो में सामाजिक सेवा करने वाले लोग भी अपनी सुरक्षा में लग गए। महामारी की ऐसी गंभीर स्थिति में भी आगरा की सामाजिक शख्शियत पूरन डावर ने सक्षम डावर फाउंडेशन से भोजन की व्यवस्था कर रहे थे,साथ ही मरीजो को अस्पतालों में भर्ती करा रहे थे,फिर भी यदि मददगार साबित नही हो पा रहे थे तो एफमेक की सहायता से तत्काल 500 बेड का हॉस्पिटल खोलने का बीड़ा उठा लिया,आनन फ़ानन में एक अस्पताल खोल दिया।एफमैक अध्यक्ष पूरन डावर ने जिला प्रशासन के सभी विभागों के आपसी समन्वय से इस प्री कोविड हॉस्पिटल को इतने कम समय में हमने बनाकर तैयार किया।