--मंगलामुखी देविका ने 'सेवा इंटरनेशनल' के सहयोग से वितरित किया राशन वितरण
कोरोना लहर प्रभावितों को मंगला मुखी ने 'सेवा इंटरनेशनल' के सहयोग से किया राशन वितरण। |
आगरा: ताज सिटी में मंगला मुखी देविका ने कोरोना पीडितों को सहायता करने वालों को ट्रांस जैंडर,विधवा महिलाओं की पीडा और सहायता जरूरत के प्रति ध्यान आकर्षित कर एक नयी पहल की। समाज को अपनी दुआओं से खुशहाल बनाने की कामना करते रहने वाले मंगला मुखियों की प्रतिनिधि देविका मंगला ने गुरूवार को 17जून को आगरा में सेवा इंटरनेशनल के सहयोग से विधवा महिलाओं, मंगला मुखियों और विकलांगों को शहगंज और बोदला क्षेत्र में राशन बांटा। उनके द्वारा यह सेवा कौरोना की दूसरी लहर के कारण प्रभावित उपरोक्त वर्गों की पीडा को कम करने के परिप्रेक्ष्य में किया गया।
देविका के अनुसार उनका प्रयास जरूरतों के सापेक्ष कहीं कम जरूर है किन्तु उन तमाम लोगों को एक रास्ता दिखाने वाला है,जो कि मदद देने के लिये हाथ तो बढाते रहे हें किन्तु समाज के असली पीडित उपरोक्त वर्गों तक नहीं पहंचे हैं।देविका के साथ इस काम में देवेन्द्र मंगला मुखी भी सहभागी थे।
इस सहयोग पहल ने शहरभर के समाज सेवियों को आकर्षित किया और इसके महत्व को माना।