6 जून 2021

आगरा में खुला देश का अनौखा आयुर्वेदिक पोस्ट कोविड केयर सेंटर

 

(आगरा के  महापौर  नवीन जैन द्वारा शुभारंभ) 
(सुनील विकल) आगरा- कॅरोना संक्रमण से मुक्त हो कर भी पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो पा रहे मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के लिए श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी एवं नेमिनाथ होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज द्वारा सार्थक पहल की गई है।इसके अंतर्गत  7 जून  से प्रारम्भ हो रहे पोस्ट कोविड केयर सेंटर में 5 दिवसीय कोर्स के अंतर्गत मरीजों को होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक परामर्श, दवाएं, प्रातः जागरण से रात्रि विश्राम तक भृमण,योग, व्यायम, फिजियोथेरेपी, पंचकर्म, आदि के साथ प्रातः जागरण से रात्रि शयन तक सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था, अत्यंत सुविधाजनक आवासीय सुविधा आदिबहुत ही न्यूनतम पूर्व निर्धारित दर पर उपलब्ध रहेंगी। सेंटर पर 5 दिवसीय कोर्स की प्रक्रिया मरीजों के हित में निरन्तर उपलब्ध रहेगी। 

आगरा के  महापौर श्री नवीन जैन द्वारा नेमिनाथ  मेडिकल कालेज में आयोजित समारोह में  पोस्ट कोविड केयर सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कालेज के चेयरमेन डॉ. प्रदीप गुप्ता एवं बजाजा कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील विकल ने सेंटर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी।