21 जुलाई 2021

केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में हिंदी सीखने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में बृद्धि

 


आगरा। हिंदी के प्रति विश्व में आकर्षण बढ़ता देखा गया है। केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा  में हिंदी सीखने के इच्छुक  छात्रों की संख्या 85 से बढ़कर 100 हो गई है। पिछले  सत्र में मात्र 20 देशों के छात्र थे जबकि इस सत्र में देशों की संख्या 31 पहुँच गई है। इस नए सत्र में विदेशी छात्र ऑनलाइन हिंदी सीख सकेंगे। हिंदी सीखने  के सबसे अधिक 20 छात्र अफगानिस्तान से हैं। हिंदी सीखने की इच्छुक महिला छात्रों की संख्या तीस पहुँच चुकी है। अन्य देशों के अलावा  जापान ,चीन ,स्वीडन तथा स्विसज़रलैंड तक के छात्र भी  सूची  में हैं। इन छात्रों को छह हज़ार रूपये भी स्कालरशिप भारत सरकार की ओर से दिया जायेगा।