आगरा - केन्द्रीय विधि राज्यमंत्री एस0पी0 सिंह बघेल द्वारा एसएन मेडिकल कालेज में पी एम केयर अन्तर्गत स्थापित पी एस ए संयंत्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में एस0एन0 मेडिकल कालेज का महत्वपूर्ण स्थान है, यहॉ पर आगरा के साथ निकटवर्ती जनपद यथा- मथुरा, मैनपुरी तथा फिरोजाबाद सहित अन्य जनपदों के मरीज भी इलाज के लिये आते हैं। आक्सीजन संयंत्र के लग जाने से मरीजों को सुविधायें प्राप्त होंगी तथा उन्हें अन्य स्थान पर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उनके द्वारा जिला अस्पताल में अक्सीजन संयंत्र का भी उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत हमें पूरी सजगता बरतनी चाहिए। हम सभी का यह कर्तव्य है कि इस सम्बन्ध में पूरी तैयारी कर लें, जिससे जनता को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।