--नेत्रदान और
देहदान कर अनुकरणीय मिसाल छोड गयी हैं गयीं हैं श्रीमती राज फरसैयास्व.श्रीमती राज फरसैया
श्रीमती फरसैया प्रख्यात आयकर अधिवक्ता एवं नेशनल चैबर के पूर्व अध्यक्ष श्री श्री सत्य प्रकाश फरसैया की पत्नी थीं । चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने श्रीमती राज फरसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। निधन से चैम्बर परिवार में शोक की लहार दौड़ गई। पूर्व अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने आयोजित शोक सभा में बताया कि यह परिवार बरसों पूर्व सिरसागंज से आकर आगरा में बसा था और श्री एसपी फरसैया ने
आयकर अधिवक्ता के रूप में आगरा के उद्यमियों एवं व्यापारियों को अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। सर्वश्री सीताराम अग्रवाल , केके पालीवाल ,प्रदीप कुमार वार्ष्णेय आदि पूर्व अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने कि
श्रीमती राज फरसैया के निधन पर शोक व्यक्त
किया है। नेत्रदान एवं देहदान कर पुण्य की
भागीदारी के साथ साथ मानव जाति को एक प्रेरणा दी है। निश्चित ही नेत्रदान एवं
देहदान आगरा के लोगों के लिए प्रेरणा प्रदान करेंगे। आयोजित शोक सभा में अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल,
कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष
सतीश चंद्र गुप्ता, केके पालीवाल, राज
कुमार अग्रवाल, शांति स्वरुप गोयल, सीता
राम अग्रवाल, अमर नाथ कौशल, प्रदीप
कुमार वार्ष्णेय, प्रेम सागर अग्रवाल, विनोद
कुमार गुप्ता, योगेंद्र कुमार सिंघल, अमर
मित्तल, अनिल वर्मा, प्रकमोंड कुमार
अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, मुकेश
अग्रवाल, महेंद्र कुमार सिंघल, अतुल
कुमार गुप्ता, भुवेश कुमार अग्रवाल, अशोक
कुमार गोयल, नरिंदर सिंह, राजीव तिवारी,
श्रीकिशन गोयल, राजीव कुमार अग्रवाल उपस्थित
थे।