इंदौर और जम्मू के बीच सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इंदौर और जम्मू के बीच सीधी उड़ान शुरू होने के साथ इंदौर में अब 28 दैनिक उड़ानें होंगी। मध्य प्रदेश से बाहर के लिए 632 साप्ताहिक उड़ानें संचालित होंगी। उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि इंदौर शिक्षा, इतिहास और स्वच्छता के मामले में देश का सर्वोत्तम शहर है और इसे पिछले वर्ष भारत का पहला "वाटर प्लस सिटी" घोषित किया गया था। यह भारत का एकमात्र शहर है जहां दो प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान - आईआईएम और आईआईटी मौजूद हैं। मेरा लक्ष्य हर राज्य में 1 या 2 ऐसा शहर विकसित करना है जो पूरे देश से जुड़ा हुआ हो और मध्य प्रदेश में इंदौर ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। पहले इंदौर 12 शहरों से जुड़ा था लेकिन 6 महीने में हमने इंदौर को पणजी, किशनगढ़, रायपुर, बेलगाम, ग्वालियर, पुणे, नागपुर आदि 22 शहरों से जोड़ा है। जम्मू के अलावा, आज के बाद से हमने इंदौर को विशाखापत्तनम और चंडीगढ़ से भी जोड़ा है।