13 जनवरी 2023

उपक्रमों और स्टार्टअप इकाइयों शुरू करने के इच्छुक आगरा के युवाओं व उद्यमियों के लिए अच्छी खबर

 

( राजीव सक्सेना ) आगरा - इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े छोटे उपक्रमों और स्टार्टअप इकाइयों शुरू करने के इच्छुक आगरा के युवाओं व उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है।सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया द्वारा आगरा के लिए बनाए जा रहे एसटीपीआई केंद्र का निर्माण पूरा हो गया है।

केंद्र के औपचारिक उदघाटन की दिशा में भी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस परियोजना का लाभ आगरा के युवाओं और उद्यमियों को मिल सके ,इसके लिए एसटीपीआई द्वारा राज्य सरकार ,उद्योग संघों, उद्यमियों, शिक्षाविदों इत्यादि से विमर्श हेतु पहल की गई है। एसटीपीआई के अनुसार ऐसी पहली बैठक विगत नवंबर माह में आयोजित की गई। यह आशा की जाती है कि आईटी सेक्टर से जुड़े युवा  पहल कर सेंटर में उपलब्ध इनक्यूबेशन सुविधा का लाभ उठाएंगे। एस टी पी आई द्वारा इस संबंध में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस बारे में एसटीपीआई नई दिल्ली से पत्र दिनांक 13 जनवरी 2023 प्राप्त हुआ है , जिसमें उक्त आशय की जानकारी दी गई है।