आगरा के युवा ऋतिक गुप्ता ने अपने शीर्ष एमबीए कॉलेज में प्रवेश को ठुकराते हुए ट्रोकल्स नाम के एक ट्रेवल स्टार्टअप की स्थापना की थी । ट्रोकल्स का अर्थ है ट्रेवल लोकल। इस स्टार्टअप के जरिये वह पर्यटकों को आगरा की छिपी विरासतों तथा संस्कृति तक पहुँचाना चाहते हैं, जिनके बारे में आम टूरिस्ट गाइड्स में नहीं लिखा हुआ है ।ऋतिक गुप्ता अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं , इसका निर्णय नहीं कर पा रहे थे । उनके पास दो विकल्प थे अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होना या उच्च शिक्षा प्राप्त करना। उन्होंने शीर्ष एमबीए कॉलेज में प्रवेश मिलने के बावजूद बाद इसे ठुकराते हुए एमबीए नहीं करने का फैसला किया तथा 2019 में उन्होंने ट्रोकल्स स्टार्टअप की स्थापना जो आगरा की अनदेखी तथा अंडररेटेड गलियों और उपनगरों में टूरिस्टों को सैर कराती है। वह अपने गृहनगर की समृद्ध कला, संस्कृति और छिपी विरासत को दिखाने और खोजने में सदैव उत्साहित रहते हैं।