आगरा की सेठगली और इसके इर्द गिर्द में बहुत सी 19वीं सदी की पुरानी हवेलियां हैं जिनमें लोहे की विशेष रेलिंग देखने को मिलती है। उस समय लोहे की ढलाई से बनाई गई ये रेलिंग ग्रेट ब्रिटेन से आयात की जाती थीं। ये सुन्दर रेलिंग उस धन का प्रतीक थीं जो इन सुरक्षित दीवारों के पीछे रहता था। इन अधिकांश बहुमंजिला हवेलियों में अखाड़े या पारंपरिक जिम थे। उस समय सार्वजनिक पुलिस प्रणाली बहुत कुशल नहीं थी। इसी कारण नगर के धनी सेठ अपनी निजी सुरक्षा के लिए मजबूत पहलवानों को नौकरी पर रखते थे। इन हाउस जिम में ये पहलवान नियमित अपना प्रशिक्षण करते थे। इनमें से कुछ हवेलियों पर अभी भी किरायेदारों का कब्जा है और कुछ को व्यावसायिक स्थानों में बदल दिया गया है। इन हवेलियों के जीर्ण शीर्ण खिड़की के शीशे आज भी बीते युग की कहानियां सुनाते हैं।