- ममता सिंह ,अंजलि सिंह माया
देवीए देवकी नन्दन सोनए राज गोपाल वर्मा भी सम्मानितों मेंग्रांट होटल में आयोजित देशज देशज फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित
कार्यक्रममें विशिष्ठ आतिथ्य एवं अन्य । फोटो:असलम सलीमी
आगराः स्वैच्छिक सेवा प्रयासों और स्वाध्याय से साहित्य
व संस्कृति को संमृद्ध करने वालों को मान्यता
देने की दस साल से चल रही परंपरा को अनवरत रखते हुए देशज फाऊंडेशन ने अपने वर्ष 2023 के वर्षिक कार्यक्रम के अवसर पर कई हस्तियों को सम्मनित किया । आगरा के ग्रंाड
होटल में रविवार 19मार्च को हुए इस कार्यक्रम में उ प्र सहित
केरलएएन सी आरए के कई प्रख्यात सेवाभावियों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में विशिष्ठ आतिथ्य राजीव पाल,श्री नेत्र नेत्रपाल आदि : फोटो:असलम सलीमी |
संचालन सुशील सरित ने कियाए स्वागत भाषण में अरुण डंग
जी ने कहा कि देसज फाउंडेशन का ग्रामीण शिक्षा
व शिक्षा से विभिन्न कारणों से वंचितों के लिए सराहनीय कार्य किया है संविधान में शिक्षा
के समान अवसर के बाबजूद बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। के एन पालए मैनेजिंग ट्रस्टी
उषा पालए राजीव पालए जेके वर्माए बृजराज उमाकान्तए नेत्रपाल सिंहए हरि सिंह पालए श्रीमती
विजयलक्ष्मी शर्मा अनिल दिनेश श्रीवास्तव चंद्रशेखर शर्मा सुधीर शर्मा डॉक्टर से आनंद
डॉक्टर रमेश आनंद यशोदा राजेश्वरी पद्मावती डॉ अशोक अश्रु केशव देव लक्मिनारायन इत्यादि
उपस्थित रहे। कुमारी स्नेह सिंह निशा त्रिवेदी दीपिका सिंह मुक्ति सिंह का विशेष योगदान
रहा
अपने समापन भाषण में अमन वर्मा वरिष्ठ मंडल प्रबंधक
वाणिज्य आगरा न कह की इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से दक्षिण भारत व उत्तर भारत की विचारधारा
से लोग परिचित होते हैं ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए । कार्यक्रम के अंत प्रमाण पत्र
वितरित किये गये ।