जल संरक्षण को समर्पित नुक्कड नाटक के सहभागियों के साथ आगरा का चरर्टेड एकाऊंटेट परिवार। |
आगरा:'जल है तो कलहै, समाजके सुखद भविष्य के लिये पानी बचायें ' यह आह्वान आगरा के चार्टरर्ड एकाऊंटेंटों एवं वित्तविशेषज्ञों के द्वारा कर भविश्य के दायित्व के लिये मुख्य सामाजिक दायित्व का अहसास बुद्धवार 22, मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर जन मानस को करवाया गया। 'द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया ' की आगरा शाखा एवं आगरा सिकासा के सयुक्त तत्वावधान में
शहीद स्मारक संजय प्लेस में हुए इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनसभी उपायों पर विस्तार से चर्चा की जिनको अपनी जीवनशौली में शामिल कर पानीकाअपव्य शून्य कर सकतेहैं। जल अधिकार फाऊंडेशन आगरा के राजीव सक्सेना ने कार्यक्रमको संबोधित करते हुए कहा कि पानी को हरहाल में संजोकर रखने के लिये सजगता जरूरी है।अब नमक्षेत्रों (वैटलैंडों) की नहीं जलशयों की जरूरत है,जिनमें पानी को उनकी भरपूर क्षमता के साथ रखा जा सके। इन जलरशयों से वन्यजीव अपनी जरूरत को पूरा करते रह सकते हैं। विशिष्ठ अतिथि सुश्री चारू शर्मा ने जल उपयोग को लेकर उन परंपरागत आदतों में बदलाव पर बल दिया जिनकेकारण लोग रोज बडी मात्रमें पानीको नष्टकर देते हैं।
शाखा अध्यक्ष-सीए विवेक अग्रवाल ने जिस प्रकार आज जल की समस्या हर क्षेत्र में देख्ने को मिल ही जाती है यदि यही स्तिथि रही तो बहुत जल जल स्तर और नीचे गिरता रहा तो हमारी पीढ़ी जल विहीन हो सकती है अत; हमें अब जागरूक होना होगा | क्यों कि जल के बिना कुछ भी संभव ही नहीं है |
सिकासा अध्यक्ष सीए गौरव सिंघल ने कहा कि “जल ही जीवन है” इसका हमें सदैव स्मरण रखना चाहिए और जल को उपयोग अनुसार ही प्रयोग करें एवं व्यर्थ न करे पानी के महत्त्व को स्वयं समझे एवं समाज को भी जल बचाव के बारे में जागरूक करना चाहिए जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को जल की समस्या का सामना न करना पड़े | उपाध्यक्ष- सीए अजय जैन, सचिव-सीए आयुष गोयल,आदि ने भी जलसंरक्षण को लेकर विचार व्यक्त किये।
पूर्व में सीए छात्रों द्रारा नुक्कड़ नाटक को मचित कर जल बचने का सन्देश दिया गया |
हिन्दू नव वर्ष व चैत्र नवरात्र
विश्वजलदिवस कार्यक्रम के साथ आयोजन स्थल पर ही हिन्दू नव वर्ष व चैत्र नवरात्र अवसर पर आयोजन का आयोजन भी हुआ। बडी संख्या में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में झंडों के साथ चार्टेडएकाऊंटेटों ,उनके प्रतिष्ठानों स्टाफ और स्टूडैंटों ने संस्था के ब्लॉक 77/8, संजय प्लेस स्थित कार्यालय से जलसंरक्षण को समर्पित, हिन्दू नव वर्ष व चैत्र नवरात्र रैली का शहीद स्मारक तक एक बडी रैली के रूप में सहभागिता रही। इस रैली के माध्यम से नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं! दी गयी साथ में जल बचाव का सन्देश भी रैली के माध्यम से जन- जन तक पहुचाने का प्रयास किया गया ।
सिकासा के उपाध्यक्ष - उत्कर्ष सिंह, सिकासा सचिव - काव्या जिंदल, सिकासा कोषाध्यक्ष - क्षितिज गर्ग, सिकासा आईटी और खेल प्रमुख - राघव माहेश्वरी, सीए नितेश गुप्ता, सीए रोहित दुआ, सीए राहुल सिंघल, सीए विपुल बंसल, सीए कपिश अग्रवाल, सीए यतेन्द्र जैन आदि सीकासा की सांस्कृतिक प्रमुख - प्रियांशी गोयल, सीकासा अकेडमिक प्रमुख - अमन अग्रवाल एवं सिकासा इवेंट हेड - सुधांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे |
कार्यक्रम की श्रंखला में पूर्वमें कार्यालय पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे सीए छात्रों द्रारा जल बचाव व सरक्ष्रण के सन्देश पर चित्रकारी की गयी |