--स्वास्थ्य और शिक्षा व्यक्ति की असल पूँजी
डा.कैलाश सारास्वत को स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर
शरण सिंह सिंह ने 'सेवा शिखर सम्मान' किया प्रदान।
उन्होंने कहा 'ख़ुशी फाउंडेशन' और 'दिशा एजुकेशनल सोसायटी' जैसे सामाजिक संगठनों द्वारा शिक्षा एवं जनस्वास्थ्य को लेकर सक्रिय होना आदर्श कार्य है ,निश्चय ही इससे अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने कहा कि सेवा बृत्ति से न केवल पीहित होता हैअपितु आत्म संतोष भी मिलता है।समाज सेवियों का सम्मान समाज के अन्य लोगों में सेवा भाव को जगाने का पुनीत कार्य करता है।
प्रो. द्विवेदी ने इस भव्य आयोजन के लिए ख़ुशी फाउंडेशन और दिशा एजुकेशनल सोसायटी के प्रतिनिधियों का आभार जताया। इसके साथ ही समाज के कमजोर वर्ग के हित में किये जा रहे उनके कार्यों को सराहा।
15अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के द्वारा समाज की कई विभूतियों को उनकी सामाजिक सरोकारों के प्रति रही प्रतिबद्धता के लिये सम्मानित भी किया गया ।
सेवा शिखर सम्मान:
'सेवा शिखर सम्मान' सम्मन पत्र एवं मोमेंटो। |
अन्य सम्मानित विभूतियों में डॉ. सूर्यकान्त (केजीएमयू), डॉ. आर. हर्षवर्धन (एसजी पीजीआई), डॉ. सौरभ मालवीय (माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय- भोपाल), कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’ साहित्यकार, मुकेश कुमार शर्मा-पीएसआई-इण्डिया, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार), समाजसेवी श्याम कुमार, पद्मश्री सुधा सिंह(खेल), लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव और समाजकार्य विभाग के अध्यक्ष अनूप भारतीय, एनडीआरएफ के डिप्टी कमान्डेंट अनिल कुमार पाल, डॉ. स्वस्ति मोहंती, ऋषि अग्रवाल के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सेवा गौरव सम्मान से नवाजा गया।
बच्चों की भाव भंगिमाऐं :
सम्मान समारोह में नृत्यांगना डांस इंस्टीट्युट इंदिरानगर की डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अनुपमा श्रीवास्तव की देखरेख में भानवी श्रीवास्तव ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। महिला सशक्तिकरण से जुड़े ‘बेख़ौफ़ आजाद रहना मुझे’ गाने पर संचयिता, सान्वी, आराध्या, रिशिका, अलका, मीमांसा, आर्ची शुक्ला ने मनमोहक नृत्य पेश किया ।