28 अप्रैल 2023

इरफान खान के जीवन की आखिरी फिल्म दी सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स पर्दों पर

 

लंच बॉक्स फिल्म द्वारा  दुनिया भर के फिल्म दर्शकों का दिल जीतने वाले  बॉलीवुड के मशहूर  अभिनेता स्व इरफान खान की आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी  है। इरफान खान दो साल तक न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से लड़ने के बाद  29 अप्रैल 2020 को  जिंदगी की जंग हार के इस दुनिया को छोड़कर  चले गए।  इरफान के फैंस उन्हें आज भी को फ़िल्मी पर्दों  पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं। उनकी  तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर  उनकी आखिरी फिल्म ‘दी सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स’ सिनेमाघरों में 28 अप्रैल को  रिलीज हुई  है। दी सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स में इरफान खान एक ऊंट व्यापारी के रूप में बड़े पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे।