--जनता से मिलने वाला फीड बैक पब्लिक सर्विस का सबसे सटीक आईना:असीमसमाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण
ने प्रबुद्धजनों से की आगरा पर चर्चा। फोटाेेेेेे:असलम
पर औपचारिक चर्चा कर रहे थे ,ने कहा एक अधिकारी के रूप में जनता से मिलने वाले फीडबैक को गंभीरता से लेना उनकी आदत में रहा था ,अब एक जनप्रतिनिधि के रूप में भी जनता से
मिलने वाली प्रतिक्रियायें यथावत महत्वपूर्ण हैं।करवाये गये कार्य गुणवत्ता वाले हों
श्रीअरुण ने कहा कि पब्लिक के टैक्स से करवाये गये विकास कार्यो और संचालित योजनाओं का लाभ हरहाल में जनता को मिलना सुनिश्चित होना चाहिये,इस मामले में वह पिछली सरकारों के समय करवाये गये कार्यों में फर्क नहीं करते और जहां भी जरूरी हो यथा संभव सुधार करवाते हैं।उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम है,उनकी कोशिश हैकि जोभी योजनायें संचालित है उनका भरपूर लाभ जनताको मिले ।
श्री असीम अरूण दैनिक जागरण केपूर्व संपादक आनंद शर्मा के परिवार के साथ। फटो:असलम सलीमी |
स्कालरशिप स्कीम के बारे में उन्हों कहा कि यह युवाओं के कैरियर से जुडी एक महत्वपूर्ण योजना है,पहले इसे लेकर जोभी अनुभव रहे हों,लेकिन अब इसका क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से होगा।फामों के आलाइन भरने की प्रक्रिया पूरी निगरानी में रहेगी,सर्वार को लेकर रहने वाली परेशानी न्यून रहेगी।कोशिश होगर कि स्कालरशिप योजनाओं के लिये सभी शिक्षा संस्थाओं का पंजीकरण हो ।
श्री अरूण ने कहा कि उ प्र शासन के मंत्री के रूप में विभागीय समीक्षायें तो करेंगे ही सत्यापन और निरीक्षण उनकी कार्यनीति में शामिल है। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री योगी जी की मंत्रियों से अपेक्षा है कि दैरे करें और कार्यक्रमों में भी भाग लें किंतु विभागीय कार्यों को लेकर भी सचेत रहें।
श्री असीम आगरा में एसएसपी के रूप में कार्यरत रहे थे, उनके समय सडक सुरक्षा पर खास बल रहा था ।'नो हैलमेंट नो पैट्रोल' उनके कार्यकालका प्रदेश भर में बेहद चर्चित रहा था।
आगरा से खास लगाव
श्री असीम के साथ अनेक पुराने संस्मरणों को ताजा करते हुए श्री आनंद शर्मा ने कहाकि सरकार मेंअपने दायित्व और अगर ताज सिटी के लिये कुछ करवा सकते होंतोजरूर करवायें। उन्होंने कहा कि आगरा ताज ट्रिपेजियम जोन की पाबंदियों वाला महानगर है,नये कामशुरूकरनेका बहुतही सीमित अवसर यहांके लोगों के पास रहता है।इस पर श्री असीम ने कहा कि वह भीअपने को आगरा से कभी भी अलग नही कर पाये हैं।
इसऔपचारिक चर्चा में सर्वश्री असलम सलीमी, आनंद शर्मा, कौशल सिंघल, सूरज शर्मा ,राजू सलूजा, आशीष सिंह, शशांत अग्रवाल,राजीव सक्सेना आदि भी शामिल थे।