– इरा मॉड्यूल स्कूल में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिताइरामॉड्यूल स्कूल के बच्चों ने पृथ्वीको
आगरा:महानगर के विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं में शनिवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया।आगरा में इस दिन पर्यावरण संरक्षण के उन कार्यों को करने परबल दिया गया जो प्रकृति के संरक्षण अनुकूल हों।
इरा मॉडल स्कूल (पुरानी विजय नगर कॉलोनी) आगरा में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता में आयोजित की गया। पोस्टर प्रतियोगिता में पृथ्वी और उसे लेकर अपनी भूमिका की अभिव्यक्ति विषायक प्रोस्टर बच्चोंके द्वारा बनाये गये । 'पेंट ब्रुश' के माध्यम से बनाये गये पोस्टरों में से कुछ बरबस ही संदेश देने वाले थे। बच्चों को पृथ्वी दिवस के बारे मे अध्यापकों ने पृथ्वी दिवस के महत्व
के बारे में भी अवगत भी करवाया । उत्कर्ष प्रस्तुतियों के पुरुस्कृत भी किया गया।इस प्रतियोगिता का संचालन सुश्री अंजली कुमारी के द्वारा किया गया ।अपने ग्रह में निवेश करें
वर्ष 2023 में विश्व पृथ्वी दिवस की (Earth Day 2023 Theme) थीम 'हमारे ग्रह में निवेश करें' (Invest in our planet) रखी गई है। जिसका उद्देश्य वर्तमान समय में मानव समुदाय, सरकार तथा व्यवसायों को प्राथमिकता देने और भावी पीढ़ियों को ग्रह की रक्षा तथा उसके संरक्षण को लेकर कार्रवाई करके उचित कदम बढ़ाने का आह्वान करती है।
पर्यावरण कार्यकर्ता रहे सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पृथ्वी दिवस के विचार की परिकल्पना करके आगामी समय में बढ़ते पर्यावरणीय मुद्दों को संबोधित करने तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता और कार्रवाई के इस दिन की कल्पना की थी और तब से यह दुनियाभर के कई देशों में होने वाली घटनाओं और गतिविधियों के साथ एक वैश्विक आंदोलन बन गया है।
एकजुट हो पृथ्वी बचायें
इस दिवस आयोजन अवसर अवसर परपूरी दुनिया के लोगों को एकजुट होकर तथा पर्यावरण, प्रकृति, धरती-जल के प्रति जागरूक होकर इन सभी को बचाने के लिए प्रयास तथा इसके हित में आवश्यक कार्य करना होगा तथा पर्यावरण के बारे में सतर्क रहने का आह्वान किया गया।