16 अप्रैल 2023

युवाओं को काम के भरपूर अवसर मिलें, अधूरे प्रोजेक्‍ट शीघ्र पूरे करवाये जायें

 -आगरा के लिये जो भी संभव होगा करेंगे :असीम अरूण

 समाज कल्‍याण राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) असीम अरूण एवं
  जागरण के पूर्व संपादक आनंद शर्मा।फोटो:असलम सलीमी

आगरा:प्रदेश के समाज कल्‍याण राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार  असीम अरूण को आगरा से बेहद लगाव है और वह यहां के लिये भी बहुत कुछ करना चाहते हें। राजनीति में आने से पूर्व उनके पुलिस कैरियर का आगरा के  एसएसपी  के रूप  में रहा कार्यकाल उन तमाम अनुभवों से भरपूर रहा जो जनप्रतिनिधि और मंत्री के रूप में  भी उपयोगी हैं।

श्री अरूण जो कि फतेहाबाद रोड स्‍थित दैनिक जागरण के पूर्व संपादक श्री आनंद शर्मा के निवास पर प्रगुद्धजनों से चर्चा कर रहे थे,ने कहा कि वह जानते हैं कि आगरा ताज ट्रिपेजियम जोन में स्‍थित महानगर है। वायुप्रूषण नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण यहां की प्राथमिकतायें हैं,लेकिन रोजगर के अवसर उपलब्‍ध करवाने वाले उद्यम यहां की जरूरत है।जूता मंडी यहां की स्‍थानीय जरूरत वाली योजना है,इसे सही प्रकार से फंक्‍शनल कर विपणन केअवसरों में व्‍यापक बढोत्‍तरी की जा सकती है।

उन्‍होंने कहा कि आगरा का कोयी भी  प्रोजेक्‍ट यूपी के  शोकेस

में लाये जाने के लिये अगर उनसे किसी सहयोग की जब भी जरूरत समझी जाये तो वह इसके लिये हमेशा तत्‍पर हैं।  पूर्व आईपी एस अधिकारी ने कहा कि आगरा में भरपूर प्रोफेशनल हैं, कार्य के अवसर बढाकर ही उनकी क्षमता का भरपूर उपयोग संभव है। 

एस टीपी आई को फंक्‍श्‍सनल करवायें
समाज कल्‍याण राज्‍समंत्रीअसीम अरुण ,आनंद शर्मा एवं राजीव सक्‍सेना
आदि चर्चारत। फोटो:असलम सलीमी
श्री आनंद शर्मा ने आगरा साफ्टवेयर पार्क (एस टीपी आई प्रोजेक्‍ट )शास्‍त्रीपुरम के सैक्‍टर -डी में बनकर खडा है, इसे फंक्‍शनल बनायेजाने के लिये व्‍यवहारिक कदमों की जरूरत है। उप्र शासन को स्‍थानीय आईटीपार्क से संबधित जस्‍रतों को समझना होगा और उसी के अनुरूप दरें  निर्धारित करनी होंगी। उन्‍होंने कहा किआगराआईटीसैक्‍टर केविकास की संभवनाओं वाला महानगर जरूर है किन्‍तु केन्‍द्र नहीं। बनकर शोपीस की

तरह से   शास्‍त्री पुरम के डी सैक्‍टर में खडे साफ्टवेयर पार्क  को फंक्‍श्‍सनल बनायेजाने के लिये प्रमोशनल दरें और उदार शर्तें तय करनी होंगी ।पार्क में आनेवाले नये एंटरप्‍योनरों ( Entrepreneur -उद्यमी)के लिये अपने काम की शुरूआत एक बहुत बडी चुनौती होगी। आर्थिक दृष्‍टि से संचालन को राज्‍य सरकार को सकारात्‍मक  दृष्‍टिकोण रखना होगा।

श्री शर्मा ने कहा कि अगर एक बार यहां काम शुरूहो सका तो उसके बाद तो स्‍वत:ही सुस्‍थापित आऊटसोर्सिग केन्‍द्र के रूप में इसकी पहचान बनजायेगी। एन सरआर की तुलना मेंआगरा रहन सहन केमामले में सस्‍ता है तथा दिल्‍ली ,बैंगलूर और पुणें की बडी कंपनियों के लिये आऊट सोर्सिंग स्‍वभाविक व सहज है। 

श्री शर्मा ने कहा  कि टीटीजैड अथार्टी का गठन होजाने के बाद से वायु,ध्‍वनी प्रदूषण प्रदूषण  नियंत्रण  को अनेक तकनीकियां  विकसित हो चुकी हैं,अपशिष्‍ठ प्रबंधन के क्षेत्र में नये कामयाब प्रयोग हो चुके हैं।  उपरोक्‍त को दृष्‍टिगत टी टीजैड के कानूनो और प्रतिबधों पर राज्‍य व केन्‍द्र सरकार को पुनर्विचार करवा निष्‍कर्षों सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्‍तुत करना चाहिये। 

टीटीजैड पर विधान मंडल का विशेष सत्र हो

जर्नलिस्‍ट राजीव सक्‍सेना ने कहा कि  टी टीजैड के मौजूदा प्रतिबंधों का ताजमहल को प्रदूषण से मुक्‍ति दिलवाने में प्रभावी भूमिका स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है । इसलिये जस्‍री है कि शासन स्‍तर पर अलग से टीटीजैड योजनाओं के फीडबैक को अलग से एक बैठक हो । साथ ही विधान मंडल के सदनों का टीटीजैड की समस्‍याओं,तजमहलके संरक्षण और आगरा के विकास मॉड्यूल पर विशेष अधिवेशन बुलाया जाने का प्रयास हो। इस तथ्‍य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि  औद्यौगिक विकास एवं आधारभूत नागरिक सुविधाओं के  मामले में  आगरा लगातार पिछड रहा है।इस विशेष सत्र में  ताज ट्रिपेजियमजोन अथार्टी के काम काज , संपरीक्षा रिपोर्टों पर ही उसरप्रकार चर्चा केन्‍द्रितहो,जैसे कि महिला विधायकों के लिये आहूत विशेषसत्र में महिलाओं पर ही चर्चा केन्‍द्रित रहीथी ।(उत्तर प्रदेश विधानमंडल के  मानसून सत्र  (UP Assembly Session 2022) का एक पूरा दिवस  22 सितंबर को महिला विधायकों के लिए केलिये ही आहूत किया गया था। 

समाज कल्‍याण मंत्री के साथ औपचारिक चर्चा में राजीव सक्सेना असलम सलीमी आनंद शर्मा कौशल सिंघल सूरज शर्मा राजू सलूजा आशीष सिंह शशांत अग्रवाल आदि शामिल थे।