--उ.प्र .के सांस्कृतिक कलैंडर में सूचीबद्ध करवाने का प्रयास होगापत्रकार राजीव सक्सेना उनकी पत्नी श्रीमती नूतन सक्सेना ने
झंडारोहण कार्यक्रम में लिया भाग ।साथमेंहैंश्री एल एस बघेल।
26 जनवर 2018 से निरंतर चल रहे इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने प्रशंसा कर शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्र प्रेम को समर्पित यह दुनियां का अनौखा कार्यक्रम, नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम की शिक्षा देना ही प्रतिदिन झंडा फहराना मूल उद्देश्य है।भारत के द्वारा जी-20 की अध्यक्षता
को दृष्टिगत आयोजन स्थल को उपयुक्त स्वरूप दिया गया है।यह स्थान एयर फोर्स स्टेशन आगरा के मेनगेट पर होने से अक्सर वीवीआई यहां से गुजरते और बरबस ही इसकी ओर आकर्षित होजाते हैं ।आगरा घूमने आनेवाले विदेशी भी इसमें सहभागी होते रहते हैं।पर्यटन व सांस्कृतिक कलैंडर में शामिल करवायेंगे
समिति के मीडिया प्रभरी श्री एल एस बघेलश्री लखन सिंह बघेल ने कहा कि आयोजन के गारिमा पूर्वक आयोजन से बढते जनआकर्षण को दृष्टिगत इसे टूरिज्म डिपार्टमेंट के पर्यटन एवं सांस्कृतिक सूचनाओं के कलैंडर में आंकित करवाने का प्रयास होगा।
श्री बघेल के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राजनेता, पत्रकार, लेखक, अध्यापक, चिकित्सक, अधिवक्ता, दुकानदार, अधिकारियों से लेकर आम श्रमिक तक यहां झंडसरोहण कर राष्ट्र के प्रति स्वभामान का अहसास करचुके हैं। ताजनगरी में अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा सेल्फी प्वाइंट, खेरिया गेट पर प्रतिदिन किये जाने वाले ध्वजारोहण को आज रविवार को पूरे 1906 दिन हो गये। जो कि किसी निजी संस्था द्वारा आजादी की अलख जतागा एक अनूठा आयोजन है। जिसके लिये इस आयोजन समिति को तमाम संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। ओएमजी बुक आफ रिकार्ड्स में इसका नाम दर्ज हो गया है। वर्ल्ड रिकार्ड आफ इंडिया के चीफ एडीटर पवन सोलंकी द्वारा अजीत नगर बाजार कमेटी को इस आयोजन का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। इसके आयोजकों को अब गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने की चाहत है।
26 जनवरी 2018से हुई शुरूआत
26 जनवरी 2018 से शुरू हुआ ध्वजारोहण का यह आयोजन 16 अप्रैल 2023 तक 1906 वें दिन लगातार जारी रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश यादव का कहना है कि जब तक हमारी जान में जान रहेगी, तब तक राष्ट्र प्रेम को दर्शाता ध्वजारोहण का यह आयोजन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विगत 23 फरवरी को उनकी मां की मौत हो गयी। उस दिन भी अंत्येष्टि से पहले ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात ही मां की शवयात्रा लेकर गये।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, पूर्व राज्यपाल एवं मौजूदा उप्र की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के अलावा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा समेत कई राजनेताओं के अलावा अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी एवं ओलंपियन जगवीर सिंह यहां ध्वजारोहण कर चुके हैं। इनके अलावा स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, लेखक, पत्रकार, शिक्षक, अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी, वायुसेना एवं सेना के अधिकारियों के अलावा जिला एवं मंडल प्रशासन के अधिकारी यहां सेल्फी प्वाइंट पर ध्वजारोहण कर चुके हैं। कई बार श्रमिक वर्ग के लोगों को भी यहां वीआईपी बनाकर ध्वजारोहण कराया जाता है। इससे इस वर्ग के लोगों के चेहरों पर भी कुछ समय के लिये ही सही, खुशी तो छा ही जाती है।
कई संस्थाओं के द्वारा किया गया सम्मानित
इस आयोजन के लिए अजीत नगर बाजार कमेटी को कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। जिनमें उत्तराखंड की तत्कालीन राज्यपाल बेबीरानी मौर्य , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, लीडर्स आगरा, सोमनाथ फाउंडेशन, स्वाभिमान सेवा ट्रस्ट, अखिल भारतीय पत्रकार ट्रस्ट, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, आगरा सिंगर्स क्लब, कावा-ए-हिंदुस्तान, लोकतम ब्लड बैंक, संकल्प सेवा संस्थान, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, चिराग फाउंडेशन, ताज महोत्सव आयोजन समिति, स्वतंत्रता सेनानी करुणेश स्मृति समिति, हिमाचल की निवासी एवं पूर्व मिस इंडिया भूमिका सिंह इस आयोजन के लिए समिति को सम्मानित कर चुकी हैं।
सुबह दस बजे झंडारोहण के बाद शाम को सूर्यास्त से पहले ध्वज को उतारने की रस्म प्रतिदिन निभायी जाती है। इसके लिए जो भी खर्च होता है। उसमें सरकार की कोई मदद नहीं ली जाती है। अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा इसका पूरा खर्चा वहन किया जाता है।
सिर्फ 150 रुपये प्रतिदिन का खर्च
कमेटी अध्यक्ष राजेश यादव बताते हैं कि इस आयोजन पर प्रतिदिन लगभग 150 रुपये खर्चा आता है। जोकि कमेटी के लोग वहन करते हैं। इस कमेटी के संरक्षक परमात्मा सिंह अरोड़ा, अध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, डी के महाजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मंत्री दिनेश अरोड़ा, महामंत्री रीतेश महाजन, संगठन मंत्री सुनील कुमार, सुनील कोहली, मकबूल अहमद, विनय बल्लभ, पंकज यादव, सुंदरलाल चेतवानी, संजय नोतनानी, अजय नोतनानी हैं। कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन आयोजन के मुख्य अतिथि का स्वागत किया जाता है।
प्रशसन का सकारात्म रूख
जी-20 समिट के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सेल्फी प्वाइंट का सुंदरीकरण कराया गया है। जिससे उसमें और चार चांद लग गये हैं। अब अगर सरकार से कुछ और सुविधाएं मिल जाएं तो यह सेल्फी प्वाइंट दुनियां के लिए एक प्रेरणा स्थल बन जाएगा। साथ ही कमेटी की चाह है कि गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में आगरा के इस सेल्फी प्वाइंट का नाम दर्ज हो जाए। जिससे दुनियां में आगरा शहर का नाम हो जाए। वैसे तो ताजमहल के कारण आगरा को दुनियां में पहचाना जाता है लेकिन अगर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में सेल्फी प्वाइंट का नाम दर्ज हो जाएगा तो इस नाम से भी आगरा शहर की पहचान दुनियां में होने लगेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश यादव को भरोसा है कि जल्द ही कमेटी का यह ख्वाब पूरा हो जाएगा।