--नागरिक सेवाओं और सुविधाओं में अधिक गुणवत्ता अपेक्षित ' शीरोज हैंग आऊट' ताजगंज में आयोजित सवाद में विचार व्यक्त
करते हुए ए सी पी ताज सुरक्षा अरीब अहमद फोटो:असलम
आगरा: पर्यटन केवल रोजगार का साधन ही नहीं देश की संस्कृति, परंपराओं और नागरिक प्रशासन के द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं और प्रदत्त सेवाओं की जानकारी देश विदेश से भ्रमण को आने वालों को जानकारी देने का भी सबसे प्रभावी एवं सहज माध्यम है। इस लिये पर्यटन संबधी योजनाओं को बनाने और उन्हें क्रियान्वयन करवाना अत्यंत महत्वपूर्ण किंतु चुनौती पूर्ण दायित्व है। यह मानना है सिविल सोसायटी आगरा एवं शीरोज हैंग आउट के संयुक्त आयोजन ‘संवाद ‘ के सहभागियों का ।
ऐसिड अटैक पीड़िताओं के द्वारा टूरिस्ट काम्प्लेक्स ताजगंज में संचालित ‘शीरोज हैंगआउट ‘ में पर्यटन दिवस ‘ की पूर्व संध्या पर पर्यटन, पयर्टक , और पर्यटक सुखानुभूति ("Tourism, Tourist and Tourist Delight ''. ) आयोजित मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए ए सी पी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने कहा कि पर्यटन की स्थितियों में निरंतर सुधार आ रहा है, जब भी किसी विसंगति की जानकारी पुलिस तक पहुंचती है,त्वरिता से कार्यवाही की जाती है।आगरा:पर्यटन केवल रोजगार का साधन ही नहीं देश की संस्कृति, परंपराओं और नागरिक प्रशासन के द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं और प्रदत्त सेवाओं की जानकारी देश विदेश से भ्रमण को आने वालों को जानकारी देने का भी सबसे प्रभावी एवं सहज माध्यम है। इस लिये पर्यटन संबधी योजनाओं को बनाने और उन्हें क्रियान्वयन करवाना अत्यंत एसीपी ताज सुरक्षा श्री अरीब अहमद के साथ श्री अरीब ल सोसायटी
के अनिल शर्मा, असलम सलीमी, एवं के एन. अग्निहोत्री।
के अनिल शर्मा, असलम सलीमी, एवं के एन. अग्निहोत्री।