तांतपुर रेलवे स्टेशन से जुडी है संविधान भवन निर्माण की गाथा : राकेश भैया
डी आर यू सी सी के सदस्य राकेश भैया से
पत्रकार राजीव सक्सेना की चर्चा फोटो:असलम सलीमी
पत्रकार राजीव सक्सेना की चर्चा फोटो:असलम सलीमी
आगरा :रेलवे का आगरा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है,विकास व विस्तार के इस क्रम में यहां उसकी अनेक परसंपत्तियां सृजित होती रही हैं । इसके इन्हीं स्ट्रैक्चरों में कई ऐसे हैं,जिनको संरक्षित किया जाना सामायिक दृष्टिकोण से आवश्यक है।आगरा पर्यटन प्रधान गतविधियों का केन्द्र है,स्वभाविक रूप से रेलवे की ये पुरानी बिल्डिंगें उनके लिये स्वभाविक आकर्षणहै।यह कहना है आगरा रेल मंडल उपयोगकर्त्ता परामर्षदात्री समिति (DRUCC) के सदस्य श्री राकेश कुमार अवस्थी का ।
लैंडमार्क है सिटी स्टेशन :
श्री अवस्थी जो कि इलैक्ट्रानिक सोशल मीडिया पर ‘राकेश भैया ‘ के नाम से खास पहचान रखते हैं ने महानगर के पुराने स्टेशन सिटी स्टेशन के हैरीटेज लुक को यथावत बनाये रखने को लेकर चर्चा के दौरान कहा कि यह रेलवे स्टेशन आगरा के जन जीवन का अभिन्न भाग रहा है, अब भी जबकि इससे होकर बहुत ही कम ट्रेनें गुजरती हैं ‘यह आगरा की पहचान है’।
सिटी वाकर भी पहुंचते है
ताज प्रेस क्लब पर पत्रकार राजीव सक्सेना एवं असलम सलीमी से अनौपचारिक चर्चा में राकेशजी ने कहा कि जब से पर्यटन में ‘सिटी वाक ‘ अवधारणा समाहित हुई है,तब से आगरा के जिन भवनों और स्थलों को देखने भ्रमणार्थी पहुंचते हैं उनमें सिटी स्टेशन भी शामिल है। आगरा के उ़मियों व व्यवसायियों की संस्था नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज ऐंड कामर्स ने इसकी हैरीटेज बिल्डिंग के रूप में जानकारी दिये जाने वाला सूचना पट भी लगवाने का प्रयास किया था,जिस पर रेलवे ने अनुमति भी दे दी थी कंतु पता नहीं किन कारणों से इस कार्य को अंजाम नहीं दिया जा जा सका। उनकी कोशिश होगी कि इस कार्य को अंजाम दिलवायें। अगर आवश्यक हुआ तो चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल से भी इस संबध में विमर्ष करेंगे।
तांतपुर रेलवे स्टेशन
चैम्बर की रेलवे सैल के ततकालीन चेयरमैन एस एन अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,सीता राम आदि।फोटो:असलम |