1 अक्तूबर 2023

बृक्षों की अंधाधुंध कटाई से बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग

--पर्यावरण संतुलन बनाये रखने को दृष्टिगत हो गतविधियां :अनिल गोयल

अग्रवाल सेवा सदन  में सेवा भारती के तत्वावधान मेंआयोजित
 कार्यक्रम में श्री अनिल गोयल को किया गया सम्मानित।

(असलम सलीमी) आगरा: ग्लोबल वार्मिंग एक वैश्विक खतरा है, जिसे प्रकृति की नैसर्गिक व्यवस्था के अनुरूप पर्नस्थापित किये जाने की जरूरत है,यह कहना है आगरा के प्रमुख अधिवक्ता अनिल गोयल का जो कि पिछले 10 साल से वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को थामने के लिये सक्रिय हैं। श्री गोयल जो कि अगवाल सेवा सदन कमला नगर में सेवा भारती के द्वारा आयोजित कार्यक्रम से पूर्व औपचारिक चर्चा कर रहे थे ने कहा कि दस साल से  "पर्यावरण मित्र" संस्था बनाकर  अपने उद्धेश्य में वह लगे हुए हैं।वह  नहीं जानते कि उनके

कि उनके प्रयासों का कितना असर वैश्विक चुनौती पर पडेगा किंतु पेड लगाना और पर्यावरण अनुकूल गतविधियां बढाना ही इसका समाधान है।

पर्यावरण मित्र

‘पर्यावरण मित्र ‘ संस्था यों तो पूरे साल सक्रिय रहती है किन्तु मानसून पूर्व और वर्षा के दौरान इसकी सक्रियता अधिक रहती है। क्यों कि यही वह अवधि होती है,जबकि संस्था के स्वयं सेवक लोगों से मिलकर पौधरोपण के स्थान का चयन करते हैं और वर्षा शुरू होन पर पेड रोंपते हैं।

श्री गोयल बताते हैं कि "पर्यावरण मित्र" का प्रचलित नारा है कि  " आपमें देखभाल का है दम,  तो निशुल्क वृक्ष देंगे हम "उसके अनुरूप आगरा के हरित छत्र (ग्रीन अमरैला) की सघनता बढाने वाले पेडों के अलावा द्वारा फल, फूल एवं औषधि के पौधों का भी निशुल्क  वितरण किया जाता है और उपयुक्त स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाता है। श्री गोयल बताते हैं कि नये पेडों को लगाने के अलावा पूर्व में लगाए गए वृक्षों की निरंतर देखभाल पर्यावरण मित के लिये पर्याप्त महत्वरखती है।

 -- स्थानीय अनुकूलता वाली प्रजातियां

 श्री गोयल द्वारा इस दौरान नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, बेलपत्र, बांस, कंजी, पापड़ी, गूलर, शीशम, हरी सेमल, लाल सेमल, पतरनजीवा, कैथ, बालम खीरा, अर्जुन, मीठा नीम, जामुन, अमरूद, शरीफा, कटहल, ऑवला, इमली, शहतूत, नींबू, सहजन, सीताफल, जेट्रोफा, कदंब, अमलतास, गुलमोहर, टिकोमा,  पलाश, मौलश्री, गुड़हल, हरसिंगार, रात की रानी, बेला, छोंकर, आदि की स्थानीय रूप से सहजता के साथ पनपसकने वाली बृक्ष प्रजातियों का वह वृक्षारोपण कार्यक्रमों में नागरिकों को

वितरण करते रहे हैं।  
 विधायक पुरूषोत्तम खंडलेवाल ने यूपीएसआईडीसी
 के कार्यक्रम में अनिल गोयल को किया सम्मानित

महानगर के जिन महत्वपूर्ण स्थलों पर वह हाल फिलहाल बृक्षारेपण में सहभागी बने  में गोल्फ क्लब, सर्किट हाउस, मानसिक चिकित्सालय, केशव धाम वृंदावन सेवा भारती पतंजलि योगपीठ, आगरा महानगर गायत्री आश्रम, मोरिंडा ब्रह्मकुमारी आश्रम ,वनखंडी महादेव मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, रामलाल वृद्धाश्रम,अक्रूर मंदिर ,गौशाला कमला नगर आगरा, कुष्ठ आश्रम आगरा, मोक्ष धाम फाउंड्री नगर, आगरा , हिलमैन पब्लिक स्कूल, आदि मुख्य है। आगरा रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी रोटरी क्लब आफ आगरा ग्रेटर रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो रोटरी क्लब ऑफ आगरा मिटाउन लायंस क्लब ऑफ आगरा फ्रेंड्स लायंस क्लब आगरा विशाल लायंस क्लब आगरा हरी वसुंधरा सेवा संस्थान प्लांट लवर्स साईं सेवा मित्र मंडल, आर एस एस गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आर एस एस पर्यावरण संरक्षण गतिविधि आदि वे प्रकल्प व संस्थायें है जिनके वह सहभागी बने।

--रिहाइशी इलाकों में भी बृक्षारोपण

श्याम नगर बोदला, जानकी पार्क कमला नगर, मंगलम सोसाइटी, सिद्धार्थ एंक्लेव कॉलोनी, कावेरी कौस्तुभ सोसाइटी, शास्त्रीपुरम, जल विहार कॉलोनी, मेहरबाग, दयालबाग, डिफेंस कॉलोनी, ट्रांस यमुना कॉलोनी, फतेहपुर सीकरी, भावना एस्टेट, कावेरी कुंज कमला नगर, जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स, अन्य काफी कालोनियॉ आदि मुख्य हैं।

--सहभागिता

पेशागत रूप से श्री गोयल श्रमिक मामलों के व्यस्ततम अधिवक्ता होने के साथ ही सत्यमेव जयते के ट्रस्टी, वनबंधु परिषद के कार्यकारिणी सदस्य, हेल्प आगरा के कार्यकारिणी सदस्य, अग्रवाल महासभा के आजीवन सदस्य , महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी के विशिष्ट सदस्य, अपनाघर भरतपुर के सदस्य, रोटरी क्लब ऑफ आगरा मिटाउन के सदस्य है तथा विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान करते हैं।

पूर्व में भाजपा विधायक पुरूषोत्तम खंडलेवाल ने यूपीएस आईडीसी की सिकंदरा इंडस्ट्रियल स्टेट नर्सरी में आयोजित  कार्यक्रम में भी निल गोयल को किया सम्मानित।