12 अक्टूबर 2023

इजराइल से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू

 

भारत सरकार ने इजराइल से लौटने के इच्छुक भारतीय नागरिकों की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है।भारत के  विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया कि भारतियों की बापसी के लिए  विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। श्री जयशंकर ने कहा हमारी सरकार विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भारतीय दूतावास ने  विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों की पहली खेप ईमेल कर दी है। इसमें कहा गया है, बाद की उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश भेजा जाएगा। दूतावास  हेल्पलाइन के जरिए इजराइल में साथी नागरिकों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है। लोगों से शांत और सतर्क रहने और सुरक्षा  का पालन करने की सलाह दूतावास द्वारा नियमित दी जा रही है । फिलिस्तीन और इजराइल  में चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति पर नजर रखने और जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय में 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है।