3 अक्टूबर 2023

सांस्कृतिक परंपरा 'पितृ पक्ष'पुरखों को याद कर किया श्राद्ध

 --श्रीनाथ जलसेवा की ओर से प्याऊओं पाया गया चाट वितरण 

श्री बांके लाल महेश्वरी और श्री जी जी माथुर प्याआफ पर
 किया चाट वितरण। फोटो:असलम सलीमी

आगरा: पितृ पक्ष पूर्वजों को याद कर उनकी स्मृति में परोपकार एवं समाज के हित में कुछ कुछ करने का पर्व है। यह कहना है आगरा के प्रख्यात समाज सेवा प्रकल्प के मुख्य बांकेलाल महेश्वरी का। उन्होंने कहा कि पूर्वजों जब याद करते हैं तो अनायास ही  अपनी पारवारिक पृष्ठभूमि ,परंपराओं का भी स्मरण हो जाता है।

श्री महेश्वरी श्रीनाथ जी जलसेवा के 55 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार को सांई का तकिया प्याऊ पर आयोजित सहयोगियों के समागम को सम्बोधित कर रहे थै। शहर में संचालित विभिन्न प्याऊ पर आलू फल की चाट का वितरण किया गया।

साईं का तकिया पेट्रोल पंप के

नजदीक प्याऊ पर कार्यक्रम का उद्घाटन जीजी माथुर द्वारा किया गया ।मुख्य अतिथि बासू भाई मुंशी पन्ना वाले बबलू भाई माना कैटर्स, मुख्य वक्ता हरीश  चिमटी और विशेष अतिथि बलबीर सरन जी गोयल, बसंत गुप्ता एडवोकेट, दिवाकर ब्रज, अशोक कुमार राठी, डॉ एसके चौहान मौजूद आदि रहे। रायपुर से पधारी पुष्प डागा ने इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि पितृ पक्ष में दान पुण्य सीधे पितरों को लगते हैं। जलसेवा के संस्थापक बांकेलाल माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।