3 अक्तूबर 2023

आगरा के वकीलों ने गांधी जायंती पर किया रक्तदान


-- स्व. अचल कुमार शर्मा एड..की सहदयता का किया
स्मरण

स्व.अचल शर्मा एड. की स्मृति में समर्पण ब्लड बैंक में
रक्तदान करतेअधिवक्ता । फोटो:असलम सलीमी

आगरा। गांधी जायंती के अवसर पर आगरा के वकीलों ने रक्तदान किया और अपने साथी वरिष्ठ अधिवक्ता स्व० श्री. अचल कुमार शर्मा की स्मृति में  समर्पण ब्लड बैंक में आयोजित  ब्लड डोनेशन कैम्प में रक्तदान भी किया। बकीलों और अन्य उपस्थितों को मुख्यवक्ता  के रूप में संबोधित करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर अचलजी के साथ के संस्मरणों को याद किया। मुख्य अतिथि के रूप में आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० आर०एस० पारिक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आगरा के उद्यमी एवं समाजसेवी श्री पूरन डाबर उपस्थित रहे।
स्व.अचल शर्मा की स्मृति कार्यक्रम में  गांधी जी के परहित
 समर्पण पर हुई संगोष्ठी। फोटो:असलम सलीमी

मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित हुए वरिष्ठ चिकित्सक डा० आर०एस० पारिक नै

स्व०श्री अचल कुमार शर्मा जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया और उनके बाल्यकाल से अन्तिम सफर तक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व०श्री अचल कुमार शर्मा एक विशिष्ट व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने समाजसेवा के साथ-साथ खेलों के आयोजनों को प्रोत्साहित किया, उनका प्रिय खेल क्रिकेट रहा।आयोजन के संयोजक के रूप में अचल कुमार शर्मा एसोसियेट के अधिवक्ता दीपक कुमार शर्मा, अभिनन्दन शर्मा, निहारिका शर्मा, प्रदीप शर्मा विनीत कुलश्रेष्ठ, हम्माद हुसैन, आदित्य वशिष्ठ, उमाकान्त मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आगरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष डा० हरीदत्त शर्मा, ग्रेटर बार के अध्यक्ष श्री दुर्ग विजय सिंह, सुरेन्द्र लाखन, शिशुपाल कसाना, अरविन्द मिश्रा, अनिल अग्रवाल, हेमन्त भारद्वाज, राम टण्डन, भारत भूषण, राकेश अग्रवाल, चक्रधर उर्फ बब्बू पण्डित, जय कौशिक, अखिलेश कुलश्रेष्ठ, जे०पी० शर्मा, ओम प्रकाश देवाशीष शर्मा, अनीस, जीशान जैदी, ओम शर्मा आदि ने अचल कुमार शर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

 कार्यक्रय का संचालन हरीश चिमटी  दीपक कुमार शर्मा, एडवोकेट ने किया। धन्यवाद आभार डा० निहारिका शर्मा, एडवोकेट ने किया।