14 जनवरी 2024

राम जन्म भूमि आंदोलन की यादों से भरपूर रहा 'आगरा रत्न एवार्ड 'आयोजन

--गौवंश की सेवा प्रकृति संरक्षण के लिये सबसे अहम :महंत योगेश पुरी

आगरा:गौवंश की सुरक्षा एक अहम चुनौती है,इसके लिये जागरूकता और एकजुटता सामायिक जरूरत है,यह कहना है प्राचीन मन्कामश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी का जो कि  सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन समिति द्वारा  अवधपुरी स्थित मिल्टन पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में
मन्कामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने फोटो जर्नलिस्ट असलम
सलीमी को उनकी पेशागत दक्षता के लिये किया सम्मानित।

"आगरा रत्न अवार्ड्स 2023" के कार्यक्रम को मुख्यतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे1 महंत पुरी ने कहा कि गौ वंश की महत्ता को समझना होगा।खेती,दूध और पर्यावरण आदि सभी को दृष्टिगत यह उपयोगी है।उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो कम से कम एक गाय जरूर घर मं रखें और अगर यह नहीं करपाते हैं तो किसी गौशाला से जुडे ।वहां सप्ताह में दिया गया एक दिन भी आपको गाौसेवा की अनुभूति करवा देगा।

महंत पुरी ने राम जन्म भूमि आंदालन में रही आगरा की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि अब बनने जा रहे मन्दिर की असली आधार शिला तो ‘राम जन्म भूमि आंदोलन ‘ ही था।धर्म और जाति से परे उठकर लोगों ने सनातन संस्कृति के इस प्रतीक के लिये अपना योगदान दिया था। शहर के प्रख्यात फोटो ग्राफर असलम सलीमी के द्वारा

निर्वाहन किये गये दायित्व को खास तौर से उल्लेख किया।असुरक्षा के माहोल में भी श्री सलीमी ने पूरी निष्ठा से कार्य किया ।दैनिक जागरण के फोटो ग्राफर के रूप में हर घटनाक्रमों को कैमरे में कैद करना और अगले ही दिन समाचार पत्र में प्रभावी प्रस्तुति उनकी विशेषता थी।खुशी की बात है कि श्री सलीमी अब भी पूरी तरह से सक्रिय हैं।

--समाज सेवा के लिये सम्मानित

संस्था द्वारा समाजसेवा में सत्यमेव जयते संस्था अध्यक्ष मुकेश जैन,गौतम सेठ और मनोज पांडेय एवं पत्रकारिता में वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना और वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी ,शिक्षा में पूर्व आगरा कॉलेज प्रधानाचार्य विनोद माहेश्वरी और प्रो. मोहम्मद अरशद,चिकित्सा में मधुमेह विशेषज्ञ डॉ.आशीष गौतम और डॉ. देवेंद्र गुप्ता, खेल के क्षेत्र में भारतीय क्रिकेटर दीप्ती शर्मा और नेशनल शूटर दक्ष गौतम,नारी शक्ति में एसिड सर्वाइवर टीम शेरोज,मीनू सिरोही और रेनू तिवारी और प्रकृति प्रेम में मुकुल पांड्या और विनीता मित्तल ,पशु प्रेमी में श्रीकृष्ण गौशाला के गिरधारीलाल भगत्यानी और कला,संस्कृति और साहित्य में कवि सुशील सरित,अभिनेता आर्यन अरोरा,गायक श्रेया शर्मा और भजन गायक मनीष शर्मा और व्यापारी वर्ग में नितेश अग्रवाल और हेल्प आगरा के विशेष बंसल को आगरा रत्न सम्मान और यमुना की स्वच्छता और यमुना आरती को बढ़ावा देने के लिए पंडित नंदन श्रोत्रिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।  आईपीएस मयंक तिवारी,एड.बसंत गुप्ता और महंत योगेश पुरी ने विभूतियों को मोमेंटो और अमित सिंह,मुकेश जैन,अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी,एड.सुनील शर्मा,महेंद्र खंडेलवाल और वंदना सिंह ने शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

--शहीद कैप्टिन शुभम गुप्ता को समर्पित

चिराग यूथ फाऊंडेशन के अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ,महंत योगेशपुरी
एवे आगरा रत्न से म्मानितों के साथ।  
इस वर्ष के आगरा रत्न अवॉर्ड्स 2023 कार्यक्रम को आगरा के लाल शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को समर्पित किया गया और कार्यक्रम में शामिल सभी ने कुछ समय मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।आईपीएस मयंक तिवारी और आईएमए अध्यक्ष डॉ.मुकेश गोयल व महंत योगेश पुरी ने संस्था द्वारा शहर में लोगो को स्वास्थ सेवायें देने के लिए, चाहे रक्तदान शिविर हो या निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हो या शहर में धर्मार्थ होम्योपैथी क्लीनिक की स्थापना समाजसेवा में मील का पत्थर साबित हो रहा हैं। एड.बसंत गुप्ता,अमित सिंह और मुकेश जैन ने कहा कि  संस्था द्वारा आगरा रत्न अवार्ड्स समारोह से आगरा की और भी प्रतिभाओ को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में समाज के लिए कार्य करके अपने शहर और माता पिता का नाम रोशन करेंगे।पूर्व मुख्य अतिथि आईपीएस मयंक तिवारी,एड.बसंत गुप्ता,राहुलराज कुलश्रेष्ठ, विशिष्ट अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल,अमित सिंह ने दीप प्रज्वलित कर में  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जबकि संचालन संस्था महामंत्री रोहित वडेरा ने किया।कार्यक्रम में गायक चंचल उपाध्याय और प्रिया वडेरा ने प्रस्तुति दी।

--मौजूदगी

 इस अवसर पर चंद्रशेखर शर्मा,नरेंद्र कुमार वडेरा,के. लाल त्रिलोकानी,वीरेंद्र सिंह मेदतवाल,संजय शर्मा,विकास गुप्ता राम सिया,पार्षद हेमन्त प्रजापति,नीरज कांत,अनुज खण्डेलवाल,मनोज उपाध्याय, डॉ अनुरंजन भारद्वाज,अंकुर जैन,गौरव अग्रवाल,लिल्ली गोयल,विनोद शर्मा,अनुराग मिश्रा,सुशांत कंसल,धीरज वर्मा,सीमा शर्मा,प्रतीक कथूरिया,दीपेश जैन,अरिहंत जैन,ए. के. त्रिपाठी और डॉ. ए.बी.श्रीवास्तव आदि भी उपस्थितों में शामिल थे। आगरा में कई आयोजन प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिये होते हैं किंतु उनमें चिराग फाऊंडेशन को वर्ष के पहले महीने यानि जनवरी में होने वाला आयोजन खास महत्व रखता है।